कन्नौज में एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है, जिसने सभी को चौंका दिया है। अपने प्यार को पाने के लिए एक लड़की ने ऐसा कदम उठाया जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया। यह लड़की अपनी सहेली से प्यार कर बैठी और समाज की परंपराओं को चुनौती देते हुए अपना जेंडर बदलवाया। इसके लिए उसने 7.50 लाख रुपये खर्च किए और आखिरकार, दोनों ने परिवार की सहमति से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार विवाह कर लिया।
क्या है मामला?
यह कहानी कन्नौज के सराय मीरा क्षेत्र के देवनी टोला मोहल्ले की है। यहां रहने वाले इंद्रा गुप्ता की सबसे छोटी बेटी शिवांगी गुप्ता उर्फ रानू बचपन से ही लड़कों की तरह रहती थी। अपने पिता के साथ उनकी सुनार की दुकान पर हाथ बंटाने वाली शिवांगी की मुलाकात एक दिन ज्योति नाम की लड़की से हुई, जो कुछ सामान खरीदने दुकान पर आई थी। दोनों के बीच दोस्ती हुई और समय के साथ यह गहरी होती गई। शिवांगी ने ज्योति को अपने घर में एक कमरा देकर उसका काम शुरू करने में मदद की।समाज की मान्यताओं ने इन दोनों के रास्ते में दीवार खड़ी कर दी क्योंकि दो लड़कियां शादी नहीं कर सकती थीं। इस स्थिति से निकलने के लिए शिवांगी ने अपना जेंडर बदलने का फैसला किया। दिल्ली में जाकर उसने तीन चरणों में ऑपरेशन कराया, जिसमें अब तक 7 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। चौथे चरण का ऑपरेशन अभी बाकी है, जिसके बाद शिवांगी पूरी तरह से पुरुष बन जाएगी।
परिवार ने दी सहमति
शिवांगी उर्फ रानू और ज्योति के परिवारों ने आपसी बातचीत के बाद इस रिश्ते को स्वीकार किया। इसके बाद दोनों की शादी पूरे हर्षोल्लास के साथ हिंदू रीति-रिवाज से करवा दी गई। जैसे ही यह प्रेम कहानी वायरल हुई, पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गई।
जब शिवांगी से इस मामले पर बात की गई, तो उन्होंने बताया कि यह कदम उन्होंने अपने प्यार को पाने के लिए उठाया है और घरवालों की सहमति से यह सब हुआ है। तीन ऑपरेशन पूरे हो चुके हैं और चौथा ऑपरेशन बाकी है। इस प्रेम कहानी ने समाज को यह संदेश दिया है कि सच्चा प्यार किसी भी परंपरा और रिवाज से परे है।