Wednesday, January 22, 2025

पत्नी के खर्चे पूरे करने के चक्कर में यूट्यूबर बना चोर, गाना गाने का है शौक़ीन !

Must Read
Yash Pandey
Yash Pandey
पत्रकार

उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने ₹10 लाख की चोरी के आरोप में एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है। आरोपी जॉनी, जो गाना गाने का शौक रखता है और बॉलीवुड में करियर बनाना चाहता था, अपनी पत्नी के खर्चे पूरे करने के दबाव में चोर बन गया।

चोरी की वारदात कैसे हुई?
नोएडा के सेक्टर-2 स्थित एक कैश मैनेजमेंट कंपनी में जॉनी पहले काम करता था। नौकरी छोड़ने के बावजूद, वह कंपनी में लोगों से मिलने-जुलने के बहाने आता-जाता रहता था। इसी दौरान उसने कंपनी से ₹10 लाख चोरी करने की योजना बनाई। गुरुवार को, अपने प्लान के मुताबिक, जॉनी ने कंपनी में घुसकर कैश ट्रे चोरी कर ली।

कंपनी ने इस चोरी की सूचना थाना फेस-1 पुलिस को दी। पुलिस ने जांच शुरू कर आरोपी जॉनी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी का पूरा कैश भी बरामद कर लिया गया है।

क्यों बना जॉनी चोर?
जॉनी ने पूछताछ में बताया कि वह पेशे से यूट्यूबर है और बॉलीवुड में करियर बनाने की ख्वाहिश रखता है। हाल ही में उसने प्रेम विवाह किया था, जिसके चलते उसके परिजनों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया। वह अपनी पत्नी के साथ नोएडा की खोड़ा कॉलोनी में किराए के मकान में रहने लगा।

विवाह के बाद खर्चों का दबाव बढ़ गया, और बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए भी उसे पैसों की जरूरत थी। इसी कारण उसने चोरी का कदम उठाया।

पुलिस का बयान
एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया, “कैश मैनेजमेंट कंपनी में चोरी का मामला दर्ज होने के बाद जांच में पाया गया कि आरोपी जॉनी पहले उस कंपनी में काम कर चुका था। खर्चों के बढ़ते बोझ और बॉलीवुड में करियर बनाने की चाहत में उसने यह अपराध किया।”

यूट्यूबर से चोर तक का सफर
जॉनी यूट्यूब पर गाने शूट कर अपलोड करता था और बॉलीवुड में पहचान बनाने का सपना देखता था। लेकिन परिवार से अलग होने और पत्नी की जरूरतों को पूरा करने में असमर्थता ने उसे अपराध की राह पर धकेल दिया।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गई राशि बरामद कर ली है। यह मामला न केवल कानून के उल्लंघन का है, बल्कि युवाओं को यह सीख भी देता है कि सपनों को पूरा करने के लिए गलत रास्ता अपनाने का नतीजा कितना गंभीर हो सकता है।

Latest News

हेमंत कटारे का बड़ा ऐलान: “2028 में कांग्रेस सरकार नहीं बनी तो छोड़ दूंगा राजनीति”

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि अगर...

More Articles Like This