Thursday, January 23, 2025

रीवा: गुढ़ कांड के सभी आरोपी गिरफ्तार, 8 आरोपियों ने की थी घृणित वारदात, SP का बड़ा बयान

Must Read

रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देशन में रीवा पुलिस और गुढ़ थाना प्रभारी ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वह सभी अब पुलिस की गिरफ्त में है और उन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है

रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र के कुड़िया नाला के पास एक दर्दनाक घटना में शामिल सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल बीते दिनों एक दंपति कुड़िया नाला घूमने के लिए गए थे,जहाँ पहले से ही कई आरोपी मौजूद थे। पीड़िता के मुताबिक,पांच आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया,जबकि अन्य आरोपियों ने उनका सहयोग किया।आरोपियों ने इस घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया और उसे धमकी दी कि यदि उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई,तो वे वीडियो को वायरल कर देंगे।इस जघन्य अपराध के बाद रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।उप पुलिस अधीक्षक हिमाली पाठक के नेतृत्व में कई टीमों का गठन किया गया।जिसमें हर टीम को विशेष कार्य सौंपा गया। इन प्रयासों का परिणाम यह रहा कि आठ में से सात आरोपियों को रीवा में ही गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक आरोपी जो छत्तीसगढ़ भाग गया था। उसे वहां की पुलिस के सहयोग से हिरासत में लिया गया है और शीघ्र ही रीवा लाया जा रहा है।प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है।पुलिस अब उनसे घटना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी एकत्र कर रही है।

आरोपियों के नाम है, रामकिशन कोरी, रजनीश कोरी, दीपक कोरी रावेश कुमार गुप्ता, राजेंद्र करी सभी निवासी गुढ़, सुशील कोरी रामपुर बघेलान, गरुण कोरी लव कुश कोरी नईगढ़ी। प्राप्त जानकारी अनुसार इनमें पांच आरोपियों ने गैंगरेप किया जबकि तीन ने सहयोग किया, 8 आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं जो कि गुढ़ और अन्य क्षेत्र के हैं।

Latest News

हेमंत कटारे का बड़ा ऐलान: “2028 में कांग्रेस सरकार नहीं बनी तो छोड़ दूंगा राजनीति”

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि अगर...

More Articles Like This