Thursday, January 23, 2025

MP के रीवा से हैरान कर देने वाला मामला,पति के सामने पत्नी को बंधक बनाकर किया सामूहिक दु*ष्कर्म

Must Read

MP/रीवा- जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र से एक सनसनी खेज वारदात सामने आई है. यहां पर स्थित भैरोबाबा के धाम पिकनिक बनाने गए पति पत्नि के साथ बड़ी बड़ी वारदात हो गई. मंदिर से 2 किलोमीटर की दूरी पर मोजूद 6 बदमाशो ने पहले पति पत्नि का रास्ता रोकते हुए पति के साथ मारपीट शुरू कर दी इसके बाद पति को बंधक बना लिया आरोप है की सभी 6 बदमाशों ने महिला को हवस का शिकार बनाया और गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. घटना के 5 दिन बाद 4 कथित आरोपी रीवा में एक पत्रकार से मदद मांगने गए जिसके बाद पत्रकार ने पुलिस अधिक्षक को सूचना दे दी पुलिस ने तत्काल चारो को राउंडअप कर लिया और पूछताक शुरु कर दी.

घटना रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र स्थिति भैरोबाबा मन्दिर से तकरीबन दो किलो मीटर दूर की है. बीते 21 अक्टूबर को एक दंपत्ति भैरोंबाब मन्दिर पिकनिक बनाने गए थे. आरोप है की शाम को जब वह वापस लौटे तो रास्ते पर एक नाले के समीप तकरीबन 6 की संख्या में युवक शराब पार्टी कर रहे थे इसी दौरान जब दंपत्ति वहां पहुचा तो बदमाशो ने दोनो का रास्ता रोक लिया पति के साथ मारपीट शुरू की उसे बंधक बनाया और पत्नि के साथ गैंग रेप की वारदात को अंजाम दिया.

बदमाशों ने घटना का वीडियो अपने मोबाईल कैमरे मे कैद कर लिया. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने दंपत्ति को धमकी दी उन्होंने कहा की अगर पुलिस में शिकायत की तो वह घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर देंगे इतना कहते हुए बदमाश मौके से फरार हो गए. इधर वीडियो वायरल और बदनामी के डर से दंपत्ति ने थाने में शिकायत नहीं की. घटना के दूसरे दिन 22 अक्टूबर को पीड़ित पति पत्नि हिम्मत जुटाई और गुढ़ थाने पहुंचकर खुद के साथ हुई वारदात के बारे पुलिस को जानकारी दी.

सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई और गुढ़ थाना क्षेत्र से कई संदेहियों को गिरफ्तार कर लिया. इधर घटना के 5 दिन बाद रीवा में किराए के मकान में रह रहे वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपी रीवा में स्थिति एक स्थानिया पत्रकार से मदद मांगने गए पत्रकार ने मौका लगते ही पुलिस अधिक्षक विवेक सिंह को सूचना दे दी तत्काल मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई और मौके से 4 युवकों को दबोच लिया और थाने ले आई. बताया जा रहा है की चारो युवकों में से दो युवक सीधी जिले के निवासी है और वह रीवा में किराए के मकान पर रहते थे जबकि दो आरोपी रीवा के है.

मामले पर पुलिस अधिक्षक विवेक सिंह का कहना है की एक दंपत्ति गुढ़ में एक स्थित भैरोबाबा मन्दिर पिकनिक बनाने गया था. वासस लौटते वक्त मन्दिर से दो किलोमीटर दूर एक नाले के समीप सूनसान इलाके पर कुछ यूवक पहले से ही शराब पार्टी कर रहे थे उन्होनें दोनो का रास्ता रोका और पति को बंधक बनाते हुए पत्नी के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया घटना का वीडियो बनाया और विडियो वायरल करने की धमकी दी. पीड़ित दंपत्ति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कई संदेहियों को उठाया है पूछताछ की जा रही है शाम तक खुलासा कर दिया जाएगा.

Latest News

हेमंत कटारे का बड़ा ऐलान: “2028 में कांग्रेस सरकार नहीं बनी तो छोड़ दूंगा राजनीति”

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि अगर...

More Articles Like This